IT SMART

बिहार मछली पालन योजन 2025. “देशी मछली पालन का सुनहरा अवसर” | 60% सब्सिडी पर करें आवेदन🐟

अपने दोस्तों को भेजें

बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने वर्ष 2025 के लिए राज्य के मत्स्य किसानों को एक बेहतरीन मौका दिया है। राज्य के किसानों के लिए “देशी मछली पालन नामक का योजना” सुनहरा अवसर है। इस योजना के अंतर्गत राज्य भर के देसी मछली प्रजापति को Culture को बढ़ावा देने के लिए 60% सब्सिडी यानी अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। जो भी किसान बिहार मछली पालन योजन 2025 चाहते है ,ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Post Nameबिहार मछली पालन योजना 2025
Department Nameपशुपालन और मत्स्य विभाग बिहार सरकार
Yojana Nameदेशी मछली पालन योजना 2025
State NameBIhar
Subsidy 60%
Beneficiary बिहार के किसान/बेरोजगार युवा।
Home Websites Click Here

योजन का उद्देश्य🎯

  • देशी प्रजापतियों की मछलिया जैसे- मांगर, केट, फीस, महाशीर आदि का उत्पादन बढ़ाना।
  • छोटे और सीमांत मत्स्य पालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
  • ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना।
  • जल संसाधनों का बेहतर उपयोग करना और जैव विवधता को संरक्षित रखना।

योजना के अंतर्गत मिलने वाला अनुदान।

अगर आप देशी मछली पालन योजना शुरू करना चाहते हो, उसमें जो भी लागत लगता है उसके लिए सरकार आपको 60% तक का अनुदान देती है। मतलब लागत का कुल जो भी खर्चों का उसका 60% आपको सरकार देगी अनुदान के रूप में जो आपको वापस नहीं करना होगा शेष 40% या तो आपको खुद से लगाना होगा या बैंक से आप ऋण ले सकते हैं।

योजना की प्रमुख इकाईयाँ व लगत विवरण।

क्रम संख्याइकाई का नामइकाई लागत (लाख ₹)
1️⃣मांगर और देशी मछली का अधिष्ठापन₹13.12 लाख
2️⃣केट फिश हैचरी का अधिष्ठापन₹15.37 लाख
3️⃣मांगर मछली “पालन मास्क्यूलिन” की योजना₹0.94 लाख
4️⃣केट फिश “पालन मास्क्यूलिन” की योजना₹1.35 लाख
मत्स्य पालन सब्सिडी योजना बिहार

लाभार्थी का चयन प्रक्रिया :-

  • मत्स्य प्रजाति विविधिकरण योजना हेतु लाभुकों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जाएगा। आवेदक के द्वारा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (स्व-अभिप्रमाणित), आधार-कार्ड, इकाई लागत से अधिक व्यय होने पर अंशदान (स्वयं अथवा बैंक ऋण द्वारा) का सहमति-पत्र जमीन संबंधी कागज़ात आदि आवेदन के साथ संलग्न किया जाएगा।
  • योजना के तहत हैचरी निर्माण हेतु निजी/लिज (निबंधित एकरारनामा रु0 1000 के नन-जूडिशियल स्टाम्प पर न्यूनतम 09 वर्ष का)पर भूमि होना आवश्यक है। भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा अद्यतन मालगुजारी रसीद (एक वर्ष पूर्व का) आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • पालन मात्स्यिकी हेतु निजी/लिज (एकरारनामा 11 माह)/वैध पट्टा (सरकारी बंदोबस्त तालाब में) पर तालाब/बायोफ्लॉक टैंक/आर0ए0एस0 इकाई का होना आवश्यक है।
  • माइनर कार्प हैचरी एवं कैट फिश हैचरी अधिष्ठापन हेतु आवेदक के पास एक एकड़ भूमि(निजी/लीज पर तथा विवाद रहित) की आवश्यकता होगी।
  • योजनान्तर्गत हैचरी अथवा “पालन मातस्यिकी” में से किसी एक अव्यव का ही सब्सिडी हेतु अनुमान्यता होगी साथ ही एक व्यक्ति/परिवार को अधिकतम 01 एकड़ (02 इकाई) तथा न्यूनतम 0.25 एकड़ जलक्षेत्र की अनुमान्यता होगी।

बिहार मछली पालन योजन 2025-26 आवेदन कैसे करें?

आवेदन की प्रक्रिया :- योजना हेतु आवेदन https://state.bihar.gov.in पर ऑनलाईन प्राप्त किए जायेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.08.2025 तक। इस योजना की विस्तृत जानकारी सं0 1972, दिनांक- 05.05.2025 से प्राप्त की जा सकती है जो विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/ahd/Citizen Home.html पर प्रदर्शित है।

आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पहचान पत्र, फोटो, बैंक पासबुक, आधार कार्ड अपलोड करें।

देशी मछली पालन योजना ऑनलाइन हेतु महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन शुरू05 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि30 जुलाई 2025

यदि आप बिहार के निवासी हैं और मत्स्य पालन में रुचि रखते हैं तो यह योजना आपके लिए स्वरोजगार का बेहतरीन मौका हो सकती है। 60% सरकारी सब्सिडी और तकनीकी मार्गदर्शन के साथ आप मछली पालन के क्षेत्र में सफलता पा सकते है।

Online ApplyClick Here
Official website Click Here
Full Notification 🔔 Click Here

अपने दोस्तों को भेजें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top