RRB NTPC Vacancy 2025: दोस्तों रेलवे भर्ती बोर्ड ने बहुत ही शानदार भर्ती लेकर आई है इस भर्ती में जो लोग भी स्नातक पास यानी की ग्रेजुएशन पास है वो लोग इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई /ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। आइए जानते हैं जानते हैं इस पोस्ट के माध्यम से कि इस वैकेंसी के लिए कौन-कौन से पोस्ट है और आवेदन करने की योग्यता क्या रहेंगी? उम्र सीमा क्या रहेंगी? पूरी नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस पोस्ट के माध्यम से।
RRB NTPC Vacancy 2025: Graduate Level (आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल) भर्ती के लिए कुल 5810 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट और सीनियर क्लर्क के पद शामिल हैं
SC व ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
Category
Age Relaxation
SC / ST
5 years
OBC (Non-Creamy Layer)
3 years
PwD (General)
10 years
PwD (OBC)
13 years
PwD (SC/ST)
15 years
Ex-Servicemen
As per railway rules
Eligibility Criteria for RRB NTPC Graduate Level 2025:-
Post Name
Eligibility Criteria
NTPC Graduate Level
Candidates must possess a Bachelor’s Degree from a recognized University/Institute in India.
RRB NTPC Selection Process 2025:-
चयन प्रक्रिया :- सीबीटी-1, सीबीटी-2, पद के अनुसार कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट (CBTST)/ कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल।
सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे।
फर्स्ट स्टेज सीबीटी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। 90 मिनट के सीबीटी में 100 प्रश्न आएंगे। 40 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 30 मैथ्स के, 30 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।
सेकेंड स्टेज सीबीटी भी सभी पदों के लिए कॉमन होगा।
सेकेंड स्टेज सीबीटी में 90 मिनट का पेपर होगा। सीबीटी में 120 प्रश्न आएंगे। 50 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 35 मैथ्स के, 35 प्रश्न जनरल जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।
दोनों सीबीटी के बाद स्किल टेस्ट किन्हें देना होगा
दोनों सीबीटी के बाद स्टेशन मास्टर व ट्राफिक असिस्टेंट पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबैट) होगा। सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए कंप्यूटर बेस्ड
टाइपिंग स्किल टेस्ट (सीबीटीएसटी) होगा।
प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर से द्वितीय चरण सीबीटी के लिए उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।
दोनों सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
RRB NTPC Graduate Level 2025 Application Fee.
आवेदन फीस – 500 रुपये। सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे।एससी, एसटी, महिला, ईबीसी, दिव्यांग-250 रुपये। सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे।