बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड , BELTRON ने 2024 के लिए प्रोग्रामर पदों के लिए भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवार bsedc.bihar.gov.in BELTRON की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना कहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है की आवेदन शुरू कब से होगा तथा इसकी अंतिम तिथि क्या है आयु सीमा क्या रहेगा सब कुछ आपको यंहा जानकारी मिल जायेगा।

Table of contents
Beltron Programmer Vacancy 2024 महत्वपूर्ण जानकारी
- अभ्यर्थियों की चयन ऑनलाइन ली जाएगी MCQ परीक्षा होगी।
- इस परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगें तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिये जायेंगे, जिसमें निगेटिव मार्क्स का प्रावधान नहीं होगा। दक्षता परीक्षा IGNOU के MCA सिलेबस के आधार पर होगी।
- चयन हेतु कट-ऑफ मार्क निधारित किया जायेगा।ऑनलाईन आवेदन फार्म के अनुसार आवेदको द्वारा निर्देशानुसार फार्म भरे जाएगें एवं कागजात/प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
- उम्मीदवारों को फार्म भरने में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। अपूर्ण एवं गलत कागजात वर्णित स्थान पर upload नहीं करने की स्थिति में भी आवेदन अस्वीकार कर दिये जाएगें।
Age limit for Beltron Programmer Vacancy 2024
- न्यूनतम 21 तथा
- अधिकतम 59 वर्ष।
Beltron Programmer Vacancy 2024 Important Date
इच्छुक अभ्यर्थी बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लि० (BELTRON), के वेबसाईट https://bsedc.bihar.gov.in पर दिनांक 11.11.2024 (सोमवार) से 10.12.2024 तक उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Educational qualification/ शैक्षणिक योग्यता
- BTech(CS), BE(CS), MCA, B.Sc Engg. (CS), M.Sc IT है।
Application fee/ आवेदन शुल्क
ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन हेतु सभी अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में रू० 1000.00 (एक हजार) पेमेंट करना होगा तथा केवल बिहार राज्य के महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थी (40% या उससे अधिक) के लिए रू० 250.00 (दो सौ पचास) रूपये पेमेंट करना होगा देय होगा।
Important Link
Onlne Apply | Click here |
Official Website | Click here |
Full notification | Click here |
Login | Click here |
Bihar Government School Lipik vacancy 2024 Click Here