IT SMART

बिहार पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025 | Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra Bahali 2025

अपने दोस्तों को भेजें

बिहार राज्य की 8053 ग्राम पंचायतों में खाली पड़े न्याय मित्रों के 2436 पदों पर संविदा पर बहाली होगी। पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के विज्ञापन संख्य 1420 के द्वारा ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया जाना है। विज्ञापन से संबंधित सभी सूचना पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के वेबसाइट https://gp.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थियों द्वारा नियोजन से संबंधित सभी शर्त्तें विज्ञापन के अनुसार दिनांक 01.02.2025 से भरी जायेंगी।

Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra Apply 2025?

बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र इसके लिए राज्य के संबंधित जिले के निवासी, मान्यता प्राप्त विवि या संस्थानों से विधि में स्नातक और उम्र न्यूनतम 25 वर्ष व अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।जिलास्तर पर आरक्षण के लिए लागू नियम इस नियोजन के लिए भी प्रभावी होंगे। आरक्षण कोटि के लिए कर्णांकित पदों पर 50 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी कानियोजन किया जाएगा। महिला अभ्यर्थी की अनुपलब्धता पर उक्त पद को उसीन आरक्षण कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। ग्राम कचहरी सचिव न्यायमित्र के नियोजन के लिए पैनल मेधा अंकों के आधार पर बनाएंगे। काउंसिलिंग में प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। ऑनलाइन आवेदन में भरी गई सूचना में सत्यापन/ काउंसिलिंग के क्रम में समानता नहीं पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

अभ्यर्थी आवेदन करते समय आश्वस्त हो लें कि जिस पंचायत के लिए वह आवेदन कर रहे हैं, उस पंचायत में रिक्ति है या नहीं। समान अंक रहने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। अंतिम रूप से प्रकाशित पैनल ग्राम कचहरी के पूर्ण कार्यकाल के लिए वैध रहेगा। पैनल पर किसी प्रकार की आपत्ति पैनल के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में दायर की जाएगी।

नियुक्ति से पहले स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी देना होगा

पैनल का अनुमोदन समिति करेगी। समिति की बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी नामित नोडल पदाधिकारी को ‘फैसिलिटेटर’ के रूप में भाग लेने हेतु प्रतिनियुक्त करेंगे। समिति की बैठक की कार्यवाही जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजी जाएगी। ग्राम कचहरी की मेधा सूची से संबंधित ग्राम कचहरी की रिक्ति को भरे जाने के बाद ग्राम कचहरी वार तैयार पैनल को सुरक्षित रखा जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन से पूर्व सिविल सर्जन द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। नियोजन के संबंध में कोई भी जानकारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से ली जा सकती है।

Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra Vacancy Details:-

पद का नामग्राम कचहरी न्याय मित्र
Total Vacancy 2346
विभाग का नामपंचायती राज विभाग बिहार सरकार
Apply Online
Official website https://gp.bihar.gov.in/
Article Nameग्राम कचहरी न्याय मित्र भर्ती 2025

Age Limit

न्यूनतम उम्र 25 वर्ष 
अधिकतम उम्र 65 वर्ष 

Bihar Gram Kachahari Nyay Mitra Apply आवेदन की तिथि:-

आवेदन शुरू करने की तिथि01 फरवरी 2025
आवेदन की तिथि अंतिमअंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।

चयन प्रक्रिया / Selection Process:-

ग्राम कचहरी सचिव न्यायमित्र के नियोजन के लिए इसमें कोई भी परीक्षा नहीं लिया जायेगा इसमें मार्क्स के आधार पे मेरिट लिस्ट बनाया जायेगा। समान अंक रहने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। पैनल मेधा अंकों के आधार पर तैयार किया जायेगा।, हर महीने 7000 रुपए मानदेय दिया जाएगा।

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

मान्यता प्राप्त विवि या संस्थानों से विधि में स्नातक और उम्र न्यूनतम 25 वर्ष व अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। जिलास्तर पर आरक्षण के लिए लागू नियम इस नियोजन के लिए भी प्रभावी होंगे। आरक्षण कोटि के लिए कर्णांकित पदों पर 50 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी का नियोजन किया जाएगा।

Important Website / Link

Online ApplyClick Here
Official Notification Click Here
LoginClick Here
Full Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Self Declaration FromClick Here

इसे भी जानें:- बिहार बोर्ड छात्र अब ऑनलाइन करा सकेंगे मार्कशीट में सुधार

Bihar Board Certificate


अपने दोस्तों को भेजें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top